देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर के झौंसागढ़ी मोहल्ला निवासी एक वृद्ध के घर से लाखों की चोरी कर ली गई है। वह दिल्ली से तीन महीने बाद गुरुवार को घर लौटे। वृद्ध विभूति नाथ झा ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि जब दिल्ली जा रहे थे अपने घर के सभी कमरे में ताले लगा दिए थे। जब घर आये तो घर का दरवाजे में लगे ताले टूटे थे। अंदर कमरे के गेट में लगे ताले टूटे थे। आलमारी का सामान बिखरा पाया। अज्ञात चोरों द्वारा घर से नकद, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कीमती वस्तुएं चोरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार, विभूति नाथ झा नगर थाना के रघुनाथ रोड स्थित खेतान भवन के सामने, झौसागढ़ी मोहल्ला निवासी हैं। पिछले तीन महीने से अपने पुत्र के पास दिल्ली में रह रहे थे। 9 अक्टूबर को जब देवघर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था। एक टीवी सेट, ...