शामली, नवम्बर 22 -- तीन महीने पहले त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश से रेस्क्यू की गई एक महिला प्रभुजी आखिरकार स्वस्थ होकर अपने परिवार से मिलने में सफल हुईं। यह भावनात्मक मिलन अपना घर आश्रम, शुक्रताल की समर्पित सेवा, उपचार और देखभाल का परिणाम रहा। गत 27 सितंबर को सूचना दाता संजय अग्रवाल द्वारा दी गई सूचना पर अपना घर आश्रम, शुक्रताल की रेस्क्यू टीम ने एक महिला प्रभुजी को गंभीर अवस्था में ऋषिकेश से रेस्क्यू कर आश्रम में भर्ती कराया था। प्रभुजी ने अपना नाम तुलसी तथा निवास स्थान छत्तीसगढ़ बताया था। उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर थी। दोनों पैरों में कीड़े पड़े हुए थे और घाव काफी गहरे थे। आश्रम की टीम द्वारा तुरंत उपचार शुरू कराया गया। उनके दोनों पैरों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करवाया गया और एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किय...