खगडि़या, अक्टूबर 20 -- खगड़िया। गंगौर थाना क्षेत्र के भदास उत्तरी गांव में तीन महीने पूर्व हुई मारपीट में घायल वृद्ध की रविवार को मौत हो गई। मृतक गंगौर थाना क्षेत्र के भदास उत्तरी गांव के वार्ड 4 निवासी रामचंद्र साह बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र ने बताया कि तीन महीने पूर्व पड़ोसी ने नशापान कर के घर में घुस गया और उसकी मां-पापा को हथौड़ी से सिर पर वारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। वहीं दोनों का खगड़िया सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पापा की हालत गंभी देख हाईयर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टर द्वारा पापा का इलाज किया जा रहा था। वहीं महीनों इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। रविवार को सिर में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचते ही उसके पापा की मौत हो गई। इधर गं...