पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सीएम और पीएम के कार्यक्रम के बाद पर्व-त्योहारों एवं विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तीन महीने तक पूर्णिया पुलिस को कड़ी चुनौती का सामना करना है। जिले में रूटीन के लॉ एण्ड आर्डर को संभालते हुए दो-दो वीवीआईपी मूवमेंट को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के साथ दुर्गापूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व- त्योहार पर विधि- व्यवस्था संधारण के कारण सितंबर का महीना पुलिस के काफी व्यस्तता भरा रहने वाला है। इस महीने के पूर्वार्द्ध में सीएम नीतीश कुमार एवं पीएम नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया आगमन के कारण पुलिस के लिए आराम बिल्कुल हराम है वाली स्थिति बनी हुई है। कार्यक्रम को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए कनीय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक की निगाह जिले पर पड़ी हुई है। जिले में लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति बनी रही, इसके ल...