बगहा, दिसम्बर 1 -- नरकटियागंज,हिन्दुस्तान संवाददाता । मुजफ्फरपुर व प्रयाग रामबाग के बीच चलने वाली 14111 व 14112 सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन तीन महीने के लिए रद्द कर दी गई है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन को कोहरे का हवाला देकर रद्द किया गया है। प्रयागराज जंक्शन से मुजफ्फरपुर आने वाली 14112 बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर 25 से 25 फरवरी 26 तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14111 मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर 25 से 25 फरवरी 26 तक रद्द की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती थी। अब सिर्फ दो दिन चलती है। उसमें भी इसे पूरे दिसंबर समेत जनवरी एवं फरवरी के अंतिम सप्ताह तक के लिए रद्द कर दी गई है। जानकारों का कहना है कि तीन महीने के लिए ट्रेन रद्द होने से पश्चिम चंप...