अमरोहा, मई 15 -- पीएसी जवान पर बेवफाई और शादी के वादे से मुकरने का आरोप लगाने वाली प्रेमिका बुधवार को फिर से डिडौली कोतवाली पहुंच गई। खुद को तीन महीने की गर्भवती बताते हुए कोख में पल रहा बच्चा पीएसी जवान का होने की बात कहकर दूसरे दिन भी हंगामा किया। पुलिस पर शादी कराने का दबाव बनाते हुए उसने अपनी जान देने की धमकी तक दे डाली। हर स्तर पर मदद का यकीन दिलाए जाने पर वह कोतवाली से सीधे मुरादाबाद रवाना हो गई। वहां पीएसी कार्यालय में कंपनी कमांडर के नहीं मिलने पर मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान पीएसी जवान ने तीन दिन के भीतर गांव आकर बातचीत करने का भरोसा देकर बमुश्किल घर वापस भेजा। वहीं, युवती के आरोपों की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए पीएसी जवान को कोतवाली बुलाया है। जानकारी के मुताबिक अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की ...