गढ़वा, सितम्बर 24 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बैलाझंखड़ा गांव के पीडीएस लाभुकों को तीन माह से राशन नहीं मिला है। इस मामले को लेकर बुधवार को कपूरी चौक पर ग्रामीणों की बैठक हुई। मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुनि सिंह की उपस्थिति में लाभुकों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही इस मामले की लिखित शिकायत उपायुक्त से करने की मांग की गई। लाभुकों ने बताया कि दुकानदार की ओर से जून, जुलाई और अगस्त महीने का एक ही बार मिलने वाला राशन में मात्र एक महीने का ही उन्हें मिला है। वहीं बकाया दो महीने का खाद्यान्न देने के लिए अंगूठा भी लगवा लिया गया है। दुकानदार से बकाया राशन की मांग करने पर कहा जाता है कि गोदाम से ही उसे राशन नहीं मिला है। लाभुकों ने बताया कि सितंबर महीने का राशन भी उन्हें अबतक नहीं मिला है। लाभुकों न...