गढ़वा, जून 21 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पांचाडूमर पंचायत के चांदडीह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चंद्रावती देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार, जिला पार्षद ज्वाला प्रसाद, मुखिया श्याम सुंदर बैठा व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में तीन महिला समूहों को नौ लाख रुपए ऋण का चेक बीडीओ, प्रमुख, जिला पार्षद और जेएलपीएस के प्रखंड समन्वयक के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्त...