बरेली, मई 12 -- गोकशी पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने उनका सहयोग करने वाली परिवार की महिलाओं पर भी शिकंजा कस दिया है। बहेड़ी में दस गोमांस तस्कर और उनके परिवार की तीन महिलाओं समेत 13 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया है। इन गोमांस तस्करों में बहेड़ी के गांव सिली जागीर का शाकिर कुरैशी, शाहिद, शेरपुर कलां का खलील, जाबिर, ताहिर उसका भाई शाहिर, तौसीफ उर्फ तौफीक उसका भाई छोटा उर्फ तौसीब, ताहिर की पत्नी चमन, शेरगढ़ के मोहल्ला कुरैशियान की शमा, पीलीभीत में थाना अमरिया के कब्रिस्तान वाली गली की समरीन, तालिब और जहानाबाद में परेवा वैश्य बब्लू शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ इंस्पेक्टर संजय तोमर की ओर से गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी का लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस के मुताबिक शाकिर, शाहिद ...