सहारनपुर, जनवरी 10 -- गांव कोला खेड़ी के मजरे से रात के समय तीन मवेशी चोरी हो गए। दूसरे गांव के घर में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। सुबह होने पर ग्रामीण मवेशियों की खोज में जुट गए। गांव कोलाखड़ी के फूसगढ़ मजरे में इंदरपाल तथा संतराम के मकान है। एक भैंस रात के समय संतराम घर के पास बनी फूंस की टपरी में बंधी थी तो दूसरी इंदरपाल के घर के पास फूंस की टपरी में बंधी थी। संतराम जिस जगह पर भैंस बंधी थी उससे कुछ ही दूरी पर लेटे हुए थे। चोरों ने दोनों मवेशियों के साथ कटड़े को भी चुरा लिया। सुबह होने पर परिजनों को चोरी की घटना के बारे में पता चला। पूर्व प्रधान नेत्रपाल, कलीराम, पप्पू, रामदयाल, इंदरपाल, बलराम, राजकुमार आदि सहित अनेकों ग्रामीण मवेशियों की खोजबीन में जुट गए। मवेशियों की खोज करते हुए ग्रामीण गांव धानवा में पहुंचे। गांव धानवा के दो सी...