गोपालगंज, मई 8 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने बुधवार को मीरगंज-भोरे मुख्य सड़क पर मंजिरवां कला टोला फक्कड़पुर गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तस्करी के लिए ले जाए जा रहे तीन मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर एक पिकअप वैन पर दो गाय और एक बछड़े को बेरहमी से बांधकर ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना अंतर्गत निशानियां पैकौली बेलहीं गांव निवासी धीरेंद्र यादव और कुकुर घाटी मिश्रौली गांव निवासी बृजेश यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से मवेशियों को बरामद कर पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...