गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर। गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2025 का आयोजन 10 नवम्बर को पूर्वाह्न 10:30 बजे एनेक्सी भवन सभागार, गोरखपुर होगा। गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश दीपक कुमार करेंगे। गोष्ठी में शासन स्तर के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष भी प्रतिभाग करेंगे। गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के सभी 10 जिलों के प्रगतिशील किसान, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी इसमें उपस्थित रहेंगे। किसान अपनी समस्याओं और सुझावों को अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मंडल अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि गोष्ठी में कृषि विभाग अपनी योजनाओं, उपलब्धियों और प्रदर्शनी भी लगाएगा।

हिंदी ...