गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर। गोरखपुर, आजमगढ़ और बस्ती मंडल की खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की मेजबानी इस बार बस्ती को मिली है। 15 मई यह गोष्ठी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में होगी। गोष्ठी के मुख्य अतिथि कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। गोष्ठी में तीनों मण्डल के समस्त जिलों से आए किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें खरीफ में अधिक उत्पादन करने के लिए तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी। गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त करेंगे। इसके अलावा प्रमुख सचिव कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, कृषि निदेशक समेत राज्य, मण्डल और जनपद स्तरीय संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी खरीफ उत्पादकता की कार्य योजना और अपनी उपलब्धियां प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...