भागलपुर, जुलाई 23 -- पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर गांव में पिछले चार-पांच दिनों में झारखंड के बोरियो से सड़क ढलाई का कार्य कर लौटे 15 मजदूरों में से तीन की रहस्यमयी मौत अलग-अलग दिनों में हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों का दावा है कि बीमार मजदूरों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दो मजदूरों को भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर, अस्पताल प्रबंधन ने रेफरल की बात से इनकार किया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य टीम के साथ गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मंगलवार को भागलपुर के सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य टीम के साथ ओलापुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि बीम...