भदोही, नवम्बर 26 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के उगापुर स्थित सूर्या कार्पेट कंपनी में तीन मजदूरों की मौत के मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। डीएम शैलेष कुमार की ओर से नामित जांच अधिकारी उप जिलाधिकारी न्यायिक के समक्ष संबंधित लोग अपना बयान और साक्ष्य 30 नवंबर तक दें सकते हैं। बता दें कि उक्त कंपनी में कालीन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली काती के रंगाई का भी काम होता है। सोमवार को करीब साढ़े 10 बजे प्रदूषण केंद्र टैंक की सफाई तथा मोटर को दुरुस्त करने के लिए औराई के कोठरा निवासी शिवम दुबे और राम सूरत यादव उर्फ जय मूरत तथा शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी दयालपुर,औराई गए थे। काफी देर तक उनके बाहर ना आने पर राज किशोर तिवारी निवासी कन्धवार थाना रामपुर जनपद सीधी (मध्य प्रदेश) भी टैंक में उतरे और अचेत हो गए। अन्य कर्मियों ने चारों को बाह...