गाज़ियाबाद, फरवरी 26 -- मुरादनगर। गांव सुराना गांव मे मंलगवार रात को बदमाशों ने तीन मकानों से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पीड़ितों ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही। गांव सुराना निवासी वीरसेन यादव का बेटा योगेंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही है और उसकी मुजफ्फरनगर तैनाती है। मंगलवार रात परिवार के सदस्य शादी में गए थे। घर में वीरसेन की पत्नी विमलेश और छोटे भाई की पत्नी अनीता थीं। देर रात बदमाशों ने सेफ रखे 80 हजार रुपये, दस लाख के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। बुधवार सुबह चोरी की घटना का पता चला। इसके अलावा देर रात हरपाल सिंह के घर पर भी बदमाशों ने धावा बोलकर 45 हजार रुपये नकदी, करीब पचास हजार रुपये कीमत के जेवर व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। गांव में ही बदमाशों ने नितिन कुमार ने मकाम का ताल...