दरभंगा, नवम्बर 13 -- लहेरियासराय, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में जिले के तीन मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में बंद है। इसका पिटारा शुक्रवार को बाजार समिति में मतगणना के दौरान खुलेगा। इन तीन मंत्रियों में दरभंगा से भाजपा विधायक सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी, बहादुरपुर से जदयू विधायक सह समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी तथा जाले से भाजपा विधायक सह नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार हैं। इसके साथ ही अलीनगर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में लोक गायिका मैथिली ठाकुर, दरभंगा से पुलिस विभाग के पूर्व डीजी आरके मिश्रा व दरभंगा से ही द प्लूरल्स की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी समेत कुल 123 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा भी शुक्रवार को खुल जाएगा। बता दें कि इस बार दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी का मुकाबला वीआईपी के उमेश सहनी, जन सुरा...