महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जाके राखे साइयां मार सके न कोय कहावत एक साल अभय पर बिल्कुल फिट बैठी है। अभय तीन मंजिला मकान से नीचे गिर गया। मासूम को छत से गिरता देख वहां उपस्थित लोग सदमे में आ गए। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच में पूरी तरह ठीक मिला है। डॉक्टर इसे संयोग मान रहे हैं। सिसवा के गोपाला निवासी धर्मवीर परिवार के साथ नगर पालिका के बैकुंठपुर स्थित कांशीराम आवास के तीसरी मंजिल पर रहता है। धर्मवीर का एक वर्षीय पुत्र अभय घर में खेल रहा था। सोमवार की सुबह धूप होने पर धर्मवीर का छोटा भाई भतीजे अभय को लेकर छत पर चला गया। धर्मवीर के छोटे भाई को कोई बीमारी है। छत पर भतीजे को खिलाते समय उसे दौरा पड़ गया। वह छत पर गिर गया और उसके हाथ में खेल रहा मासूम अभय छत से नीचे इंटरलाकिंग सड़क...