बोकारो, नवम्बर 11 -- बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो के बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन समीप स्थित डीवीसी की जर्जर तीन मंजिला भवन को ध्वस्त करने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया। डीवीसी प्रबंधन इस आवास को तीन वर्ष पहले ही जर्जर घोषित कर चुका है। जिसे ध्वस्त करने कर कार्य संबंधित ठीकेदार रत्नेश शर्मा के द्वारा पोकलेन मशीन से शुरू किया गया। बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप डीवीसी कर्मियों के आवासीय उपयोग के लिए वर्ष 1984 में दो बिल्डिंग बनाई गई थी, जिसे एसडीटी-दो एवं एसडीटी-तीन कहा जाता है। फिलहाल एसडीटी तीन को तोड़ा जा रहा है। इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...