लातेहार, सितम्बर 18 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। ओरसा पंचायत के ग्राम अंबाकोना में बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे एक बड़ी घटना घट गई। ग्राम अम्बाकोना निवासी बुजुर्ग चिढ़ना नगेसिया अपने खेत जा रहे थे। इसी दौरान चिरोपाठ-अम्बाकोना के बीच अचानक तीन भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक ने हिम्मत न हारते हुए लड़ते हुए शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण शोर सुनकर मौक पर पहुंचे और शोर मचाकर किसी तरह भालुओं को भगाया। इस दौरान घायल को सुरक्षित बाहर निकाला। हमले के बाद बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं डॉ अमित खलखो ने प्राथमिक उपचार कर घायल को रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही वनपाल महुआडांड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को त...