हापुड़, अप्रैल 21 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन में 18 अप्रैल की शाम को हुई मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पुलिस ने तीन सगे भाई समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सिरोधन निवासी नितिन ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम को गाड़ी से सवार होकर घर जा रहा था। जैसे ही अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने पहुंचा तो समीर, रिहान, सोफियान और पांच अज्ञात आरोपियों ने रोक लिया। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे ठेके के सामने लग दी। खिड़की खोलने पर गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर गाड़ी से निकाल कर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों व लोहे की सरिया से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भीड़ को आता देख जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद अन्य लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक ...