मुजफ्फर नगर, मई 19 -- ग्राम देवल के निकट खेत में काम कर वापस घर रहे तीन युवकों को मारपीट कर घायल करने वाले बाइक सवार युवकों में से एक युवक को रामराज पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। रामराज थानाक्षेत्र के गांव अहमदवाला निवासी पवन कुमार पुत्र जय सिंह ने रविवार को रामराज थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि शनिवार की शाम को छोटू, दीपक व मोनू देवल निवासी अवतार सिंह के खेत पर गन्ना खुदाई कर वापस अपने घर आ रहे थे तभी वहां पर चार बाइकों पर सवार होकर आए एक दर्जन अज्ञात युवकों ने तीनों के साथ मारपीट कर दी तथा छोटू पर फावला से हमला कर दिया, जिसमें छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस रविवार को ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी। रामराज पुलिस ने इस मामले में सोमवार को प्रियांशु पुत्र बॉबी निवासी सिताबपुरी थाना भोपा जिला मुज...