मधुबनी, अक्टूबर 19 -- फुलपरास, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के धौसही गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन भाइयों के घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोरी के घटना से पीड़ित व्यक्ति रामू ठाकुर ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार लिखा है कि मेरे तीन पुत्र विशुन ठाकुर,श्याम कुमार ठाकुर एवं हरी ठाकुर तीनों एक ही मकान में अलग अलग कमरे में रहता हैं। रात्रि को 10 बजे खाना खाकर विशुन ठाकुर और हरी ठाकुर की पत्नी दोनों दियादनी अपने रूम में ताला लगाकर श्याम ठाकुर के रूम में जाकर सोई थी,इसी दौरान देर रात अज्ञात व्यक्ति साजिश के तहत षड्यंत्र रचकर विशुन ठाकुर के रुम का ताला तोड़कर साड़ी 45 पीस,सोना का कान का बाली आठ आना भरी, सोना का नाक छक दो आना भरी, सोना का मंगल सूत्र आठ आना भरी एवं चांदी ...