जहानाबाद, अगस्त 1 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया। भट्ठी तोड़ी और कांडों में फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी की। निर्मित शराब भी जब्त की गई। पुलिस के अनुसार ग्रामीण इलाके में छापेमारी के क्रम में धंधेबाजों के द्वारा ड्रम और गैलेन में छुपाकर रखा हुआ दो क्विंटल से अधिक जावा महुआ जप्त कर उसे नष्ट किया गया। अवैध धंधा करने वालों ने बडे पैमाने पर महुआ शराब तैयार की थी। खबर के अनुसार 237 लीटर शराब जप्त हुई। धंधेबाजों ने शराब बनाने के लिए खेत - बधार में तीन भट्ठी बनाई थी जिसे तोड़ा गया। पुलिस के अनुसार इस दौरान कांडों में वांछित दो लोग गिरफ्तार किए गए। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन मामले में 52 ...