गोंडा, मार्च 6 -- गोंडा/कटरा बाजार, हिटी । जिले के तीन ब्लॉकों में गुरुवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में 29 करोड़ रुपये से विकास कराने की कार्ययोजनाओं को स्वीकृति दी गई। रुपईडीह में 20 करोड़, तरबंगज में पांच करोड़ तथा कटराबाजार में चार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की मंजूरी मिली। कटरा बाजार में आयोजित बैठक में कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि कटरा ब्लॉक विकास कार्य पहले भी एक नंबर पर था, आज भी है ओर आगे भी रहेगा। कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि विकास कार्यों की श्रेणी में हमारा जिला पहले पायदान पर रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने बताया कि क्षेत्र पंचायत विकास कार्यों की धुरी है इसमें हमारा भी सहयोग रहेगा। खंड विकास अधिकारी राम लगन वर्मा ने सदन पटल पर बैठक का एजेंडा रखा। चर्चा के दौरान झौनह...