गोंडा, जुलाई 11 -- स्कूलों की पेयरिंग रोके जाने की मांग उठाई कम नामांकन को लेकर हो रही स्कूलों की पेयरिंग नवाबगंज, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवाबगंज, वजीरगंज और मनकापुर ब्लॉक के पदाधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कस्बे में पूर्व मंत्री/विधायक रमापति शास्त्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें बेसिक स्कूलों के पेयरिंग संबंधी आदेश को वापस लेने की मांग की गई है। संगठन के पदाधिकारियों को विधायक ने आश्वत किया कि उनकी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने विधायक से आग्रह किया कि कम नामांकन वाले विद्यालयों को मर्ज न किया जाए। कहा कि आरटीई के प्रावधानों के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का स्कूल एक किमी की दूरी में स्थापित होना चाहिए। साथ ही बेटी बचाओ ब...