सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोनभद्र के तीन ब्लाक म्योरपुर, बभनी और दुद्धी के 94 गांव फ्लोराइड प्रभावित मिले हैं। केन्द्रीय भूजल बोर्ड और एमएनआईटी प्रयागराज की संयुक्त टीम की जांच में इसका खुलासा हुआ है। संयुक्त टीम अभी चोपन और कोन ब्लाक में जांच कर रही है। टीम फ्लोराइडयुक्त पानी से निजात के उपाय भी सुझाएगी। अध्ययन टीम से जुड़े एमएनएनआईटी के प्रो एचके पाण्डेय की माने तो 94 गांव अति फ्लोराइड प्रभावित पाए गए है। जबकि अन्य दोनों ब्लॉक में अध्ययन जारी है। बताया कि टीम केवल जांच और अध्ययन ही नहीं इससे बचने और पानी को मौसम के अनुसार पानी में मिलने वाले फ्लोराइड की गहनता से अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि फ्लोराइड के दो मुख्य स्रोत मिले है एक तो कोयले की राख में भी फ्लोराइड है। साथ ही यहां की गहरी चट्टानों में भी इसकी म...