लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- खमरिया, संवाददाता। ईसानगर थाना क्षेत्र मोचनापुर गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला को लगातार तीन बेटियां हो जाने और बेटा न होने की वजह से विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति बेटे की चाहत में दूसरी शादी करना चाहता है। पीड़िता ने पति समेत आठ लोगों पर ईसानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़ा बेहड़ मजरा बेड़नापुर के अनवर अली की बेटी रोशन जहां की शादी 2017 में ईसानगर थाना क्षेत्र के मोचनापुर गांव निवासी रिजवान के साथ हुई थी। रोशनजहां के एक के बाद एक तीन बेटियां हुईं। जिनमें से सबसे बड़ी बेटी पांच साल की है और सबसे छोटी बेटी आठ महीने की है। रोशनजहां का आरोप है कि बेटा न होने की वजह से ससुराल वाले न सिर्फ ताने मारते हैं। बल्कि आए दिन उसके स...