एटा, अगस्त 8 -- शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन बुजुर्गों के शव मिले हैं। बुजुर्ग के शव से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। तब पता चला कि वृद्ध की मौत हो गई। जबकि दो अन्य मिले वृद्धों के शवों की पहचान नहीं हो सकी। एक शव मारहरा रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला तो दूसरा शहर के मोहल्ला विजय नगर कालौनी में। पुलिस की टीमें इन मामलों की जांचों में जुटी हुई हैं। घर में अकेले रहे वृद्ध की मौत, शव में पड़े कीड़े कोतवाली नगर के मोहल्ला परशुरामनगर निवासी संतोष कुमार (65) पुत्र जंगली सिंह धिरामई मिरहची के रहने वाले थे और वर्तमान में अकेले घर में मोहल्ला परशुरामनगर में रह रहे थे। करीब बीस वर्ष से पत्नी से विवाद होने के कारण अलग रहे थे। इनके कोई संतान भी नहीं थी। आसपास के लोगों से भी बोलचाल नहीं थी। चार दिन पहले पड़ोसियों ने इन्हें आते जाते ह...