पौड़ी, जुलाई 3 -- पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट से ग्रामीण मतदाताओं के नाम गायब होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिले के तीन ब्लाकों की 15 ग्राम पंचायतों में 42 ग्रामीणों के पास गणना पर्ची तो है। लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत व विभागीय जांच में खामी सामने आने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीडीओ गिरीश गुणवंत ने दुगड्डा, पाबौ और नैनीडांडा ब्लाक के बीडीओ व एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। दुगड्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत मज्याड़ी में मतदाता सूची की जांच की गई। जिसमें पंचायत के 16 ग्रामीणों के पास गणना पर्ची थी। लेकिन मतदाता सूची में ग्रामीणों का नाम नहीं था। विकास खंड नैनीडांडा में ग्राम पंचायत कफलडांडा किनाथ, बड़ेथ व टंडोली में 6 ग्रामीणों के पास घर-घर नाम पंजीकरण के दौरान की पर्ची मिली। जबकि ग्र...