भदोही, दिसम्बर 12 -- भदोही। साधन सहकारी समिति एवं बीज-खाद की दुकानों पर शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ईरम ने औचक निरीक्षण की। तीन दुकानदारों को जिला कृषि अधिकारी ने कारण बताओ नेाटिस जारी की। बीज-खाद की दुकानों पर रेट बोर्ड लगाने का निर्देश देते हुए चेताया कि बीज-खाद बिक्री में किसी स्तर से मनमानी की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने ने साधन सहकारी समिति नागमलपुर में रेट बोर्ड पर उर्वरक का रेट नहीं लिखा था। एग्री जक्शन किसान सेवा केंद्र परऊपुर में रजिस्टर में ग्राहकों का मोबाइल नंबर अंकित नहीं था। खाद भंडारण केंद्र पाली में ओवर रेटिंग की शिकायत की जांच की गई। ऐसे में विभिन्न बीज-खाद की दुकानों पर जांच करते हुए तीन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले मे...