बलिया, नवम्बर 15 -- बलिया, संवाददाता। पशुपालन विभाग ने जिले में पशु चारे की समस्या समाधान के लिए नई पहल शुरू की है। विभाग तीन बीघे नेपियर घास की बुआई पर किसानों को चार हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और घास की जड़ (रूट स्लिप) उपलब्ध करायेगा। बशर्ते जिन किसानों को जड़ उपलब्ध कराया जायेगा उन्हें अगले साल अन्य किसानों को विभाग के माध्यम से दो गुनी जड़ उपलब्ध कराना होगा। इस घास की बुआई से कम से कम तीन वर्षों तक हरे चारे की व्यवस्था बनी रहेगी। सरकार चारा नीति के तहत नेपियर घास उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर चारे की समस्या दूर करने के साथ ही बंजर भूमि को आबाद करने तथा पशु आश्रय स्थल में संरक्षित पशुओं के लिए हरा चारे की उपलब्धता को देखते हुए यह पहल कर रही है। इससे एक ओर जहां पशुपालकों को हरे चारे की समस्या नहीं होगी, वहीं बेकार पड़ी बंजर ...