भदोही, दिसम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। जिलाधिकारी एवं सीईओ बीडा शैलेष कुमार के आदेश पर बुधवार को बीडा के अफसर फोर्स संग रेवड़ा परसपुर गांव में धमके। इस दौरान बिना अनाधिकृत रूप से भू-विन्यास (लेआउट) विकसित करने पर उसे बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त कराया गया। उधर, कार्रवाई से संबंधित में अफरा-तफरी का आलम रहा। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीडा के सीईओ शैलेष कुमार ने बताया कि रामसागर राय एवं करूणा सागर राय निवासी रेवड़ा परसपुर ने बीडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में रेवड़ापरसपुर स्थित गोटा संख्या में 124 तथा 243 पर करीब तीन बीघा में अनाधिकृत रूप से भू-विन्यास (लेआउट) कालोनी विकसित कर लिया था। आरोपितों ने भूखंड पर निर्माण करके उसे बेचा भी। औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम क 1976 की धारा नौ एवं 10 के तहत अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस तथा ...