बांका, जुलाई 9 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत लापरवाही बरतने पर 161-बांका विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त तीन बीएलओ पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इन पर्यवेक्षकों के कार्यक्षेत्र में प्रगति अत्यंत धीमी रही है, जो निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया था कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर बूथवार सत्यापन कार्य पूर्ण करें। इसके बावजूद कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई, जिसे गंभीर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता के रूप में लिया गया है। इस संबंध में सभी दोषी पर्यवेक्षकों से स्पष्टीक...