रामपुर, दिसम्बर 4 -- भारत निर्वाचन आयोग प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के लिए तीन बीएलओ द्वारा एस आई आर के फार्म भरबाने के बाद काम समय से पूरा करने पर नगर पालिका क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी, बीएलओ को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और इओ तथा बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी द्वारा समय से काम पूरा करने की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया है। एआईआर का चुनौती भरा कार्य घर घर जाकर बीएलओ का कार्य कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री राकीबा द्वारा चक चौदह की बीएलओ, कार्यकत्री पूनम द्वारा चक सत्रह की बीएलओ, चक छब्बीस की बीएलओ रेखा जो कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। इन तीनों बीएलओ द्वारा अपने अपने चक में मेहनत करके एस आई आर का समय से काम पूरा कर लिया है। तीनों बीएलओ द्वारा फार्म भरकर जमा करने के बाद सभी को ऑनलाइन करने का कार्य समय से पूर्ण होने पर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्...