हाथरस, मई 25 -- 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की पत्रावलियों की हो रही पड़ताल लिपिकों के बाद अब तीन सदस्यीय बीईओ की कमेटी करेगी जांच पड़ताल 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में वर्ष 2019 में पास आउट होने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच पड़ताल पूरे प्रदेश में चल रही है। जनपद में पिछले कई दिनों से पत्रावलियों को लिपिक खंगाल रहे थे। अब पत्रावलियों की तीन सदस्यीय बीईओ की कमेटी पड़ताल करेगी। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में काउंसलिंग के जरिए जनपद को 663 सहायक अध्यापक मिले। तथ्य छिपाकर पूरे प्रदेश में ऐसे अभ्यर्थियों नपे भी आवेदन कर दिए। वर्ष 2019 में बीटीसी करके नौकरी हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की पत्रावलियों को खंगाला जा रहा है। पिछले कई दिनों से लिपिक एक एक पत्रावली को गंभीरतापूर्वक देखा। लिपिकों की जांच पड़ताल के बाद अब बीएसए स्वाती भारती की ...