हापुड़, जून 27 -- श्रम विभाग द्वारा गुरूवार को कुचेसर चौपला स्थित फैक्ट्रियो व गोदामों पर जांच की गई। इस दौरान तीन बाल श्रमिक चिन्हित किए गए। श्रम परिवर्तन अधिकारी विजयपाल सोनकर ने बताया कि बाल श्रम कराने वाले सेवायोजकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बाल श्रम करना अपराथ है, जिसको लेकर लगातार जांच की जा रही है। इस मौके पर एसआई लीला राम मीना, सीडब्लूसी रॉबिन कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...