फिरोजाबाद, जून 2 -- थाना उत्तर पुलिस ने 3 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से चोरी के रुपए व सामान बरामद किया है। उनके खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है। प्रभारी निरीक्षक संजुल पाण्डेय थाना उत्तर ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान श्मशान घाट के समीप से तीन बाल अपचारियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 1938 रुपये नगद , एक सरिया, एक सूजा, एक कैची बरामद की है। तीनों ने आर्यनगर स्थित मंदिर से दान पाए का ताला तोड़कर रूपये चोरी किए थे। हिरासत में लिए गए बाल अपचारियों को पुलिस ने न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...