मथुरा, जुलाई 22 -- आपरेशन कन्विक्श के तहत तीन बाल अपचारियों को किशोर न्याय बोर्ड ने बाल सुधार गृह में बिताई अवधि की सजा से दण्डित किया है। महावन थाना पुलिस ने 18 जून 2024 को एक बाल अपचारी को घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, वहीं हाइवे थाना पुलिस ने 1 नवंबर 2024 को एक बाल अपचारी को घर में घुसकर बिजली की फिटिंग के बायर व घरेलू सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। साथ ही हाइवे थाना पुलिस ने 1 नवंबर को 2024 को घर में घुसकर नल की टौंटियां चोरी करने के आरोप में एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेजा था। सभी मुकदमों की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में हुई। आपरेशन कन्विक्शन के तहत बाल अपचारियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बोर्ड ने सभी को जेल में बिताई अवधि की सजा से दण्डित किया...