बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर से बॉक्सिंग में तीन बालिकाओं और दो बालक का चयन स्टेट कैम्प के लिए हुआ है। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय, लखनऊ के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय, मथुरा में 21 से 23 जुलाई को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता एवं 24 से 27 जुलाई को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिताओं में मंडल-मेरठ के अन्र्तगत बुलन्दशहर के खेलो इण्डिया सेंटर की 03 बालिका एवं 02 बालक का चयन स्टेट कैम्प के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में जहां कृष्ण कुमार ने अपने भार वर्ग मे प्रथम स्थन एवं सोहम ने अपने भार वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बालिका वर्ग में पलक तिवारी विजेता, प्रियशी शर्मा तृतीय एवं तपस्या दूसरा स्थान पर रहीं। खिलाड़ी सचिन शुक्ला, अंशकालिक बाक्सिंग प...