कटिहार, जून 24 -- कटिहार, एक संवाददाता एनजेपी रेलवे स्टेशन पर तीन बालक को आरपीएफ ने रेस्क्यू किया है। वहीं मानव तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिली थी कि मानव तस्कर कुछ बच्चों को लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाला हैं। सूचना पर आरपीएफ आमोद कुमार सिंह ने न केवल सभी बच्चों को रेस्क्यू करने में सफल रहे। बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। रेस्क्यू किए गए बच्चों को स्थानीय चाइल्ड लाइन के सहारे परिजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...