नई दिल्ली, अगस्त 30 -- कहा जा रहा है कि सैमसंग अब अपने तीन बार फोल्ड होने वाले Galaxy Z TriFold स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने ट्राई फोल्ड फोन को तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगा और यह तारीख उम्मीद से ज्यादा करीब हो सकती है। अब एक नए लीक से पता चलता है कि कंपनी अपकमिंग फोन में कुछ ऐसे खास फीचर्स जोड़ रही है जो डिवाइस को उसके पिछले प्रोटोटाइप की तुलना में ज्यादा प्रैक्टिकल बना सकते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग और एनएफसी भी टिप्स्टर @TechHighest ने एक्स पर तीन एनिमेशन शेयर किए हैं जो सैमसंग के वन यूआई 8 सॉफ्टवेयर से लिए गए लगते हैं। ये क्लिप अपकमिंग ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस के खास कामों को उजागर करती हैं, जिनमें वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्...