हाथरस, जुलाई 30 -- हाथरस। तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कर विवाहिता को उसका पति व ससुराल के अन्य दहेज लोभी लोग मायके में छोड़ कर चले गए। दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग की जा रही है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने आगरा निवासी ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक बिल को मंजूरी दे दी थी। इस मंजूरी के साथ ही देश में तीन तलाक कानून 19 सितबंर, 2018 से लागू हो गया, लेकिन इसके बाद भी महिलाओं को तीन तलाश का दंश झेलना पड़ रहा है। अब अगर कोतवाली सदर इलाके के किलागेट निवासी अमरीन बेगम पुत्री मोहम्मद आजाद की शादी 24 नवंबर 2024 को जाविद पुत्र जमाल अहमद निवासी ईद...