मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- मुरादाबाद। कृष्णा नगर की कोठीवाल बस्ती में मुख्य वक्ता विभाग संचालक सुरेन्द्र कुमार ने कहा संघ पर अंग्रेजों के समय से उसके बाद में विपरीत विचारधारा के लोगों ने अनेकों अत्याचार किया। तीन-तीन बार प्रतिबंध भी लगा परंतु संघ के कार्यकर्ता रुक नहीं, थके नहीं और निरंतर प्रगति के मार्ग पर चलते रहे। 1925 में जो बीजारोपण किया गया था वह पौधा आज वटवृक्ष के रूप में हमारे समाज को छाया दे रहा है। 100 वर्ष संगठन चलाना हमारी उपलब्धि नहीं है। हमारी उपलब्धि यह है कि हमें जो करना था उस मार्ग से हम हटे नहीं। सज्जन शक्ति के नेतृत्व में समाज समस्याओं का हल बन सके इस लिए संघ खड़ा करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...