लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहली बार ग्रेडिंग की जा रही है। जुलाई में ग्रेडिंग का परिणाम जारी होगा। संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों, फैकल्टी और परिणाम के आधार पर इनका मूल्यांकन किया जा रहा है। ए, बी, सी व डी ग्रेड प्रदर्शन के आधार पर निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों को दिए जाएंगे। हर साल ग्रेडिंग की जाएगी और उसके परिणाम के आधार पर संस्थानों को अगर लगातार तीन बार सी या उससे खराब ग्रेड मिला तो संस्थान की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की ग्रेडिंग कराई जा रही है। खराब ग्रेड पाने वाले संस्थानों को सुधार का अवसर भी दिया जाएगा। विशेषज्ञों की मदद से उन्हें जरूरी मार्गदर्शन दिलाया जाएगा। संस्थानों को हर हाल में ग्र...