हाजीपुर, जुलाई 6 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र हाजीपुर जंदाहा एनएच-322 पर देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चंवर स्थित चिमनी के पास 3 जुलाई गुरूवार को ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई थी। ई-रिक्शा में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत दब जाने के कारण हो गई थी। जिसका पहचान घटना के तीसरे दिन किया गया। गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के परैया निवासी शंकर दास के पुत्र श्रवण दास के रुप में हुआ। मृतक के परिजन रविवार को सदर अस्पताल में पहुंच कर उसका पहचान किया। परिजनों के अनुसार मृतक श्रवण कुमार दास जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बुचौली में बन रहे पंचायत सरकार भवन में मजदूरी करने 25 जून को गया था। 3 जुलाई को उसका बेटी की तबियत खराब होने पर घर से फोन गया था तो वह काम खत्म कर शाम में घर लौट रहा था। ई रिक्शा जैसे ही अंधराबड़ के आगे गाजीपुर...