नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- अफगानिस्तान तालिबान और पाकिस्तान के बीच 48 घंटे तक चले संघर्ष को लेकर भारत ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। विदेश मंत्रालय की तरह से कहा गया है कि खुद आतंकियों को पनाह देना और फिर अपनी विफलताओं के लिए पड़ोसियों पर आरोप लगाना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। इतना ही नहीं मंत्रालय ने अफगानिस्तान की स्वतंत्रता, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताई। मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान तालिबान के बीच हुए संघर्ष पर भारत की स्थिति साफ की। उन्होंने कहा, "इस संघर्ष को लेकर तीन बातें पूरी तरह से साफ हैं। पहली पाकिस्तान आतंकियों संगठनों को पनाह देता है और उन्हें फंडिंग देता है। दूसरी यह कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अक्सर पड़ोसियों पर आरोप लगा देता है। त...