किशनगंज, अक्टूबर 29 -- पोठिया। निज संवाददाता बाइक पर सवार किशनगंज की ओर से आ रहे तीन युवक मंगलवार को किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के निकट अनियंत्रित होकर एक पिलर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद तीनों युवक सड़क किनारे गिर गये। एन मौके पर किशनगंज की ओर जा रहे, पोठिया बीडीओ मो. आसिफ की नजर सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े तीनो घायल युवकों पर पड़ी। बीडीओ श्री आसिफ ने तत्काल अपनी गाड़ी रोककर मानवता की परिचय देते हुए तीनों घायल युवकों को अपनी गाड़ी से शिक्षक अविनेश वर्मा के सहयोग से बेलुआ अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीनो घायल युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेजा दिया गया है। पोठिया बीडीओ मो. आसिफ ने कहा कि सड़क किनारे घायल युवक को देखते ही तुरंत उन्हें इलाज के लिए वे खुद अस्पताल ...