गंगापार, मई 17 -- थाना की पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान चोरी की तीन बाइक समेत एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि वे हमराही सिपाहियों के साथ भ्रमण करते हुए सिकंदरा फूलपुर सड़क मार्ग पहुंचे, तभी उनके पास एक फोन आया और उन्हे बताया गया कि चैमलपुर जंगल में तीन लोग बैठे है उनके पास दो बाइक भी है। वह किसी का इंतजार कर रहे है। पुलिस चैमलपुर जंगल में पहुंची तो तीनो युवक भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया। बाइक समेत तीनो युवकों को पुलिस थाने उठा ले आई और तलाशी लिया तो एक के पास से देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम श्यामू मांगता पुत्र स्व बाबू लाल, दूसरे ने सोनेलाल पुत्र बबई पटेल, तीसरा मान सिंह पुत्र वि...