लखनऊ, जनवरी 30 -- पेपर मिल इलाके में बुधवार रात तीन बाइकों में आमने- सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दो युवकों के हेलमेट निकलकर दूर जा गिरे। इस बीच पीछे से आ रहा बाइक सवार दोस्त भी टकराकर गिर गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महानगर स्थित भीखमपुर निवासी मो. साजन (23) निशातगंज स्थित एक मोबाइल दुकान पर नौकरी करता था। परिचित ताज ने बताया कि साजन बुधवार को पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने अपने दोस्त मनीष के साथ गया था। देर रात करीब 12 बजे दोनों अलग- बाइक से घर लौट रहे थे। वह पेपर मिल कॉलोनी पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने साजन की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। इस बीच पीछे...